शादी के लिए सजी कार पलटी, दूल्हा के भाई समेत तीन की मौत,जानिए किससे लगी टक्कर

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) एटा के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुरा के पास एक कार पलट गई जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार में सवार लोग शादी के लिए गाड़ी की सजावट करा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में दूल्हा का सगा भाई भी शामिल है। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मचा है।

राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव ककौड़ा से इमरान की बारात मंगलवार को बदायूं जनपद के गांव महमूदपुर जानी थी। दूल्हा का भाई इकलास और अन्य लोग सेंट्रो कार को सजवा कर सुबह 11 बजे अलीगंज से ककौड़ा जा रहे थे।

बताते हैं कि गांव खैरपुरा के पास एक बाइक कार के सामने आ गई जिसे बचाने के प्रयास में कार पलट गई। हादसे में ककौड़ा निवासी 70 वर्षीय ईसव खां और 25 वर्षीय इकलास तथा फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भोलेपुर निवासी 30 वर्षीय अहमद रजा की मौत हो गई।

जबकि कार चालक सोहेल निवासी नगला वैटी थाना गंजडुंडवारा तथा कार में सवार ककौड़ा निवासी आदिल और इसरार व फर्रुखाबाद जनपद के शमसाबाद निवासी अजरुददीन घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां से घायलों को तत्काल एटा भेज दिया। हादसे की खबर जब गांव में पहुंची तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया। दूल्हा इमरान श्रमिक है और और उसका पूरा परिवार मजदूरी करता है।

सूचना मिलते ही एसएसपी सुनील कुमार सिंह अलीगंज पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि असंतुलित होकर कार पलटी है। घायलों को उपचार के लिए अलीगंज से एटा भेजा गया है।