पुनीत राजकुमार के पार्थिव शरीर को कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया, अंतिम दर्शन के लिए जुट रही है भीड़

# ## Fashion/ Entertainment National

(www.arya-tv.com) इन दिनों सोशल मीडिया पर कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार सुपर स्टार पुनीत राजकुमार ट्रेन कर रहे हैं। उनकी काफी चर्चाएं हो रही है दरअसल 29 अक्टूबर की दोपहर को 46 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि पुनीत को सुबह के 11:00 बज के 11:40 पर सीने में दर्द होने की शिकायत थी इसके बाद वह जिम में वर्कआउट करने के लिए गए इस दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तभी उन्हें अस्पताल ले जाया गया। विक्रम अस्पताल के बयान के मुताबिक जिस वक्त पुनीत राजकुमार को अस्पताल लाया गया था उस समय वह कोई भी कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे।

आपको बता दें कि पुनीत राजकुमार के फैंस अपने स्टार की आखिरी झलक पाने के लिए बेकरार है और इससे पहले फैंस व उनके परिजनों के दर्शन के लिए पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर निधन के बाद बेंगलुरु के स्टेडियम में रखा गया था। दर्शन के लिए गए और श्रद्धांजलि अर्पित की

उनके​ निधन के बाद कर्नाटक में शोक की लहर है। इसी कारण पुरे कर्नाटक के सिनेमा घर बंद है। हजारों लाखों की संख्या में पुनीत राजकुमार के अंतिम दर्शन पाने के लिए फैंस आ रहे है। भीड़ को काबू पाने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। फिल्म के कई सितारों के साथ-साथ कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी ट्वीट कर पुनीत राजकुमार को श्रद्धांजलि दी।