हमास के निशाने पर आये थाईलैंड, रूस और अमेरिका! इस्राइल में ऐसे बनाया इन देशों को निशाना

# ## International

(www.arya-tv.com) इस्राइल और हमास के बीच में चल रहे युद्ध में अब तक 45 देशों के 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि तकरीबन 150 से ज्यादा विदेशी नागरिक लापता है। जानकारी के मुताबिक हमास के निशाने पर इस्राइल के बाद सबसे ज्यादा जो लोग आए हैं, उसमें अमेरिका के बाद थाईलैंड का नंबर है। जबकि यूक्रेन और रूस के लोग तकरीबन बराबर की संख्या में मारे गए हैं। हालांकि हमास और इस्राइल के बीच लगातार चल रहे युद्ध से न सिर्फ दोनों देशों के मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि विदेशी पर्यटकों समेत वहां रह रहे अन्य देशों के नागरिकों की भी लगातार मौतें हो रही हैं।

इस्राइल डिफेंस फोर्स की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक हमास की ओर से किए जाने वाले आतंकी हमले में उनके देश और विदेशी नागरिकों समेत वहां रह रहे अलग-अलग देशों के लोगों की मौतें हो रही है। अब तक इस हमले में विदेशी लोगों की मौतों के मामले में अमेरिका के लोग सबसे ज्यादा मारे गए हैं। अमेरिका के 19 लोगों की इस हमले में मौत हुई है, जबकि 18 से ज्यादा लोग गायब हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मौतें थाईलैंड के लोगों की हुई हैं।

आंकड़ों के मुताबिक अब तक हमास के आतंकी हमले में थाईलैंड के 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 से ज्यादा लोग गायब हैं। तीसरे नंबर पर रूस के लोगों की इस हमले में मौत हुई है। इस्राइल डिफेंस फोर्स के आंकड़े बताते हैं कि हमास के हमले में 13 रूसी नागरिक मारे जा चुके हैं। जबकि इतने ही लोग अब तक हमले के बाद से गायब बताए जा रहे हैं।

तकरीबन 10 दिनों से चल रहे इस युद्ध में दुनिया के अलग-अलग देशों के पर्यटक जो इस्राइल घूमने गए थे या वहां पर बसे हुए थे उनकी मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस्राइल डिफेंस फोर्स की रिपोर्ट तस्दीक करती है कि इस हमले में 43 देश के 160 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। जबकि गायब लोगों की भी अब तक कोई पड़ताल नहीं हो पाई है।

आंकड़ों के मुताबिक रूस, अमेरिका और थाईलैंड के साथ-साथ यूक्रेन के भी 12 लोगों की मौत इस हमले में हुई है। जबकि सात लोग अभी भी गायब है। इस हमले में नेपाल के आठ लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना के भी आठ लोग इस हमले में मारे गए हैं। 20 से ज्यादा लोग अर्जेंटीना के गायब बताए जा रहे हैं। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच में भारत में जन्मे एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि जिसकी मौत हुई है, वह इस्राइल के नागरिक हो चुके थे।

इस्राइल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस्राइल में जहां अब तक मरने वालों का आंकड़ा तकरीबन 1500 के करीब पहुंच चुका है। दूसरी और गाजा में मरने वालों की संख्या ढाई हजार से ज्यादा हो चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि इस युद्ध के चलते अब तक तकरीबन 10000 से ज्यादा लोग गाजा पट्टी में घायल हो चुके हैं। इस्राइल पर भी लगातार हो रहे हमले से घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है।