धरना स्थल पर ही दिवाली मनाएंगे तीर्थ पुरोहित

National

हरिद्वार।(www.arya-tv.com)  तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि नवरात्र और दशहरा की तरह ही दिवाली का पर्व भी धरनास्थल पर ही मनाया जाएगा, क्योंकि सरकार ने 46 दिन से धरने पर बैठे तीर्थपुरोहितों को अनदेखा किया हुआ है। गुरुवार को उपवास पर अनुपम जगता और वासु शर्मा रहे।

धरना स्थल पर आयोजित बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि नवरात्र और दशहरा पर्व पुरोहितों ने धरना स्थल पर ही मनाया था। उसी प्रकार अब दिवाली तक सभी त्योहार पुरोहित धरना स्थल पर ही मनाएंगे। दिवाली तक स्कैप चैनल का शासनादेश वापस न लेने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।

धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, साकेश्वर वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, सचिन कौशिक, सुनील चाकलान, चंदन जगता, राकेश पंचभैय्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, पवन पंचभैय्या, सेवा राम मिश्रा, सुशील चाकलान, प्रदीप निगारे, वासु, डिम्पल निगारे, भवेश सिखौला, राकेश विध्याकुल, हिमांशु वशिष्ठ, आदित्य वशिष्ठ, आकाश पंचौली आदि पुरोहित मौजूद रहे।