ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों के फर्श पर टाइल्स लगवाने का लक्ष्य

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के 500 परिषदीय विद्यालयों का परिवेश बदल गया है। वहीं 31 मार्च जनपद के सभी 1143 विद्यालयों के फर्श में टाइल्स लगवाले का लक्ष्य रखा गया है। विद्यालयों का परिवेश बदले के साथ ही मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षा की गुणवत्ता भी बल दिया जा रहा है। यही नहीं अब निजी विद्यालयों की भांति सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी अपडेट नजर आएंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सभी विद्यालयों के हेडमास्टरों से अब बच्चों को अपडेट रखने का निर्देश दिया है। कहा कि जूता-मोता, ड्रेस भी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दें। साथ ही ड्रेस साफ-सुथरी होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने अभिभावकों को भी जागरूक करने का निर्देश दिया है। कहा कि विद्यालय के साथ बच्चे अपडेट न होने पर संबंधित विद्यालय के हेडमास्टरों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों में इस वर्ष भी बगैर परीक्षा के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की तैयारी है। कक्षा एक से आठ तक के करीब दो लाख बच्चे इस बार बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत होंगे। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी वार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी।