अमेरिका में आयोजित दो दिवसीय लो​कतंत्र शिखर सम्मेलन पर चीन ने जताई आपत्ति, बोला यूएस कर रहा है लोकतंत्र की हत्या

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका में आयोजित दो दिवसीय लोकतंत्र शिखर सम्मेलन का चीन ने कड़ी आलोचना की है। चीन ने देशों के बीच टकराव भड़काने और विभाजन कराने के लिए अमेरिका पर लोकतंत्र को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।   

अमेरिका में आयोजित लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया था। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। शुक्रवार को निष्पक्ष चुनावों की सुरक्षा, मानवाधिकारों की रक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने के संकल्प के साथ ही शिखिर सम्मेलन का संपन्न हो गया। 

बता दें कि अमेरिका ने इस शिखर सम्मेलन में चीन और रूस को शामिल नहीं किया था, जबकि ताइवान ने शिखिर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। ताइवान के हिस्सा लेने पर चीन ने अमेरिका के खिलाफ नाराजगी जताई। चीन ताइवान पर हमेशा से अपना अधिकार जमाता रहा है। शिखिर सम्मेलन में ताइवान के निमंत्रण मिलने पर चीन ने ‘वन चाइना’ नीति का घोर उल्लंघन भी बताया।