तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर टैक्स चोरी के आरोप, कंगना रणौत ने बोली ये बात

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आयकर विभाग की छापामारी के दौरान अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू फंसते नजर आ रहे हैं। दोनों पर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। आयकर के अफसरों ने बीते रोज अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू का बयान दर्ज किया।

इसके अलावा दोनों के कुछ लॉकर्स पर पाबंदी भी लगा दी है। वहीं मधु मंटेना की कंपनी क्वान मैनेजमेंट और तापसी को मैनेज करनी वाली कंपनी KRI के दफ्तर भी इनकम टैक्स की रडार पर हैं। इस बीच कंगना रणौत ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना ने ट्वीट कर दोनों पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में कंगना ने लिखा- आईटी डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि इनके फोन से डेटा डिलीट किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग का केस और स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी भी चौंकाने वाली हो सकती है। मुझे इनपर तभी शक हो गया था जब इन लोगों ने प्रवासी मजदूरों को भारत विरोधी विज्ञापनों के जरिए उकसाने की कोशिश की।

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- डिलीट किया गया डेटा को दोबारा हासिल किया जा सकता है लेकिन ये छोटे प्लेयर हैं आप सोच सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में इस आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी होंगी। जैसे ये लोग भारत के पैसे का नुकसान कर रहे हैं। सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए। ये लोग इस देश के टुकड़े आतंकवाद को नहीं बेच सकते हैं। जय हिंद।