T20Is में जोस बटलर को 39 गेंद में 5 बार आउट कर चुके हैं भूवी, जानें SRH vs RR मैच से पहले 7 दिलचस्प फैक्ट्स

# ## Game

(www.arya-tv.com) राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज (7 मई) रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले पांच मुकाबलों में केवल एक-एक जीत नसीब हो सकी है. नतीजा यह हुआ है कि सनराइजर्स के लिए अब लगभग हर मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला है, वहीं राजस्थान भी अगर अब मैच गंवाती है तो वह प्लेऑफ की रेस में पिछड़ती जाएगी. ऐसे में आज के मैच में यह टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम लगाती नजर आएंगी. यानी मैच कांटे की टक्कर का रहने वाला है.

  • भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 गेंदों में 5 बार आउट किया है लेकिन IPL में 6 मैचों में इनका आमना-सामना हुआ लेकिन यहां भूवी को बटलर का विकेट नहीं मिला.
  • IPL में संदीप शर्मा के आगे मयंक अग्रवाल फ्लॉप रहे हैं. मयंक ने संदीप की 44 गेंदों पर महज 47 रन बनाए हैं और इस दौरान वह तीन बार आउट भी हुए हैं.
  • मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल का आमना-सामना भी दिलचस्प रहा है. मयंक ने चहल की 49 गेंदों पर 72 रन जड़े हैं लेकिन इस दौरान वह 6 बार चहल का शिकार भी हुए हैं.
  • IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स पावरप्ले के दौरान 9.43 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रही है. वहीं SRH की टीम का रन रेट इस फेज़ में महज 7.59 रहा है. यह इस सीजन में सबसे कम है.
  • संजू सैमसन IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके एक भी बल्लेबाज ने इस सीजन में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है. इसके उलट राजस्थान रॉयल्स के 5 बल्लेबाज इस सीजन में 200+ रन जड़ चुके हैं.
  • इस आईपीएल हेनरिक क्लासेन SRH के लिए स्पिन के खिलाफ सबसे बेहतर रहे हैं. क्लासेन ने इस सीजन स्पिनर्स की 53 गेंदों पर 175.47 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं. इस दौरान वह महज एक बार आउट हुए हैं