मीठा सोना ऐप – गन्ना किसानों के लिये वरदान

Business
  • मीठा सोना ऐप – गन्ना किसानों के लिये वरदान

(www.arya-tv.com)डी.सी.एम. श्रीराम समूह हमेशा से ही गन्ना विकास क्षेत्र में नई तकनीकों के क्रियान्वन में अग्रणी रहा है। इसी सोच को नया आयाम देते हुये संचार क्रांति का उपयोग करने के लिये डी.सी.एम. श्रीराम समूह के अधिशासी निदेशक एण्ड सीईओ-शुगर श्री आर.एल. टामक ने दिनांक 09 जुलाई को मीठा सोना ऐप का एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस मोबाईल ऐप को डी.सी.एम. श्रीराम समूह एवं इन्टरनेशनल फाइनेन्स काॅरपोरेशन (ए यूनिट ऑफ वर्ल्ड बैंक) ने संयुक्त रूप से मिलकर तैयार किया है। इस ऐप को विकसित करने की कार्ययोजना पूर्व में ही तैयार कर ली गई थी, परन्तु कोविड-19 के कारण वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इस ऐप की उपयोगिता व प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है।

इस मौके पर अपने अभिभाषण में आर.एल. टामक ने बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में संचार क्रांति का महत्व है और किसानों को जागरूक करने के लिये डीसीएम श्रीराम समूह ने कई कदम उठाये हैं। आने वाला युग डिजिटल युग है और टच एवं टेक्नोलाजी के माध्यम से कार्य प्रभावी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह जनसम्पर्क का विकल्प नहीं है लेकिन किसानों से सम्पर्क बनाये रखने के लिये व उनके प्रशिक्षण को सुगम व प्रभावी बनाने के लिये इस ऐप को किसानों के बीच में ले जा रहें हैं। ये मोबाईल ऐप किसानों के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने गन्ना विभाग के सभी अधिकारियों से आवाहन किया कि वे इसका भरपूर उपयोग स्वयं भी करें और किसानों से भी करायें।

आई.एफ.सी. के साउथ एशिया हेड हर्श विवेक ने डी.सी.एम. श्रीराम समूह के इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि डीसीएम श्रीराम समूह नये संचार क्रांति को लाने के लिये हमेशा अग्रणी रही है और आगे भी अपने सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जो किसान कम पढे-लिखे हैं वो भी चित्रों व विडियो के माध्यम से इस ऐप से लाभ उठा सकते हैं। आई.एफ.सी. के गन्ना सलाहकार डा. आर.पी. सिंह ने मोबाईल ऐप की जानकारी देते हुये बताया कि इस ऐप में किसानों को विभिन्न कृषि-क्रियायें, कीड़े व बीमारियों का प्रबन्धन, मृदा सुधार, जल संरक्षण एवं मशीनीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई है जिसे अपनाकर किसान अपनी उपज बढ़ाकर व लागत कम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इस वर्चुअल लांच के समय वरूण श्रीराम, आई.एफ.सी. की पूरी टीम, सोलिडेरिडेड, डी.सी.एम. श्रीराम समूह के चारों चीनी मिलों के इकाई प्रमुख, काॅरपोरेट केन हेड व गन्ना विभाग के 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारीगण अपने कम्प्यूटर व मोबाईल के माध्यम से उपस्थित रहे।