स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने गोमती नदी में गंदे पाने से बचाव के लिए मुख्यमंत्री से मांग की

Lucknow

(www.arya-tv.com)स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 9 कुंतल कचरा निकालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोमती नदी की तलहटी की सफाई मशीनों द्वारा कराने तथा नदी के अंदर गिरने वाले गंदे नालों को बंद करने की मांग की। स्वच्छ पर्यावरण आन्दोलन सेना लखनऊ द्वारा आज गोमती नदी सफ़ाई आभियान का लगातार 249वाँ रविवार था।

संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में विष्णु तिवारी दिनेश पाण्डेय, कृपा शंकर वर्मा उदय सिंह सरिता जैसवाल, शांती देवी, रूचि जैन, निशा,मृदुल गुप्ता प्रहलाद सिंह रमेश जोशी ,अनुग्रह , सलमान, भुवन पांडे जितेंद्र शर्मा दिपेश यादव आनंद वर्मा , रिंकू सिंह, मुकेश चौरसिया, सुमित कश्यप , संजय वर्मा , वीरेंद्र वर्मा, सार्थक राजेश जोशी लक्ष्मीकांत वर्मा नैतिक साहू शैलेंद्र कुमार सिन्हा रौनक सिन्हा सहित लगभग 4 दर्जन स्वयं सेवकों ने गोमती नदी की स्वच्छता का कार्य प्रातः काल 5 :30 बजे हनुमान सेतु के निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर आरंभ कर दिया था। लगभग 2घण्टे तक चलने वाले गोमती नदी सफाई अभियान में कुंटलोँ सड़े गले कपड़े, कुंटलो पालीथीन बैग, बड़ी मात्रा में ठोस अपशिष्ट पदार्थ तथा सैकड़ों मूर्तियों को निकाल कर सभी ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत प्रातः मंगला आरती की ।