सुजलॉन को अडाणी ग्रीन से मिला ऑर्डर:48.3 MW विंड पावर प्रोजेक्ट डेवलप करेगी कंपनी

# ## Business

(www.arya-tv.com) रिन्युएबल एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप को 48.3 मेगावाट (MW) विंड पावर प्रोजेक्ट को डेवलप करने का अडाणी ग्रीन एनर्जी से प्रोजेक्ट मिला है। सुजलॉन 23 यूनिट विंड टर्बाइन जनरेटर लगाएगी। यह प्रोजेक्ट गुजरात के मांडवी में स्थित है, और इसके 2023 में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर अडाणी ग्रीन के पहले से मौजूद 226.8 मेगावाट के ऑर्डर के अतिरिक्त है जिसकी घोषणा 13 अगस्त को की गई थी।

शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी
सुजलॉन इस प्रोजेक्ट को सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशन करके एग्जीक्यूट करेगी। यह पोस्ट-कमीशन ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विस भी ऑफर करेगी। इस खबर के सामने आने के बाद मंगलवार को सुजलॉन के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। ये सुबह करीब 11.30 बजे 35 पैसे बढ़कर 7.80 पर कारोबार कर रहा था। इसकी डे रेंज 7.55 से 7.90 की रही है। ये 7.65 रुपए पर ओपन हुआ था।

खुशी है कि अडाणी ने भरोसा जताया
सुजलॉन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘हमें खुशी है कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने मांडवी, कच्छ, गुजरात में अपने विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एडिशनल ऑर्डर के लिए हम पर भरोसा जताया।’ सुजलॉन ग्रुप के CEO अश्विनी कुमार ने कहा कि सुजलॉन विंड टरबाइन में आमतौर पर 70-80% घरेलू सामग्री होती है और भारत में मैन्युफैक्चर होती है, जो आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है।

1995 में बनी थी सुजलॉन एनर्जी
तुलसी आर तांती का साल 1995 में कपड़े का व्यवसाय था। उन्होंने कपड़ा कंपनी की एनर्जी जरूरतों को पूरा करने के लिए विंड एनर्जी प्रोडक्शन में कदम रखा था। इसी कारण तांती ने 1995 में ही सुजलॉन की स्थापना की थी। सुजलॉन ग्रुप का हेडक्वार्टर पुणे में है। इसकी उपस्थिति 17 देशों में है। तुलसी तांती का 1 अक्टूबर को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।

तांती की विरासत को आगे बढ़ाने को तैयार
अश्विनी कुमार ने कहा, ‘इस कठिन समय में, कंपनी के अत्यधिक अनुभवी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सीनियर मैनेजमेंट तांती की विरासत को आगे बढ़ाने को पूरी तरह से कमिटेड है।’