बीएएमएस कॉपी कांड का आरोपी छात्र-नेता सरेंडर की फिराक मेंं:आगरा के दीवानी कोर्ट में डाली है सरेंडर एप्लीकेशन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस कॉपी प्रकरण का मुख्य आरोपी छात्र नेता राहुल पाराशर सरेंडर करने की फिराक में है। आरोपी ने आगरा के दीवानी कोर्ट में सरेंडर के लिए एप्लीकेशन लगाई है। वहीं, एसटीएफ ने छात्र नेता की कॉल डिटेल निकलवाई है। इसमें 10 नंबरों ऐसे मिले हैं, जिन पर सबसे ज्यादा बात हुई है।

सरेंडर की फिराक में आरोपी छात्र नेता
बीएएमएस की परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र और डॉ. अतुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एजेंसी के कार्यालय में रखी सौ कॉपियों की जांच में एक कालेज के 14 छात्रों की कॉपियों की लिखावट अलग-अलग मिली। इस पर पुलिस ने एक और मुकदमा लिखा। इधर, मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद जांच एसटीएफ को दी गई है। एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है।

वहीं, गैंग का सरगना आरोपी नेता राहुल पाराशर फरार है। एसटीएफ ने आरोपी नेता को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी है। उसके एक रिश्तेदार के घर भी पुलिस गई। पुलिस के बढ़ते दवाब के चलते आरोपी सरेंडर करने की फिराक में है।आरोपी ने आगरा के कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से सरेंडर की एप्लीकेशन दी है। पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई है। ऐसे में दीवानी न्यायालय में पुलिस निगरानी कर रही है।

10 नंबर ऐसे, जिन पर हुई लगातार बात
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि राहुल पाराशर की कॉल डिटेल से 10 मोबाइल नंबर ऐसे मिले हैं, जिन पर उसकी लगातार और सबसे ज्यादा बात हुई है। इन नंबरों के आधार पर पुलिस ने उनके घरों पर दबिश भी दी, लेकिन सभी लोग फरार हो गए हैं। इसके अलावा पुलिस को 30 और नंबर मिले हैं, जो राहुल के संपर्क थे। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। एसटीएफ के एसपी राकेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी छात्र नेता ने सरेंडर के लिए एप्लीकेशन दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

एसटीएफ के नंबर पर आ रही शिकायत
एसटीएफ ने विवि के घोटालों की जांच को लेकर फोन नंबर 9454402276 और ईमेल आईडी agra@upstf.com जारी की है। इस पर कोई भी विवि के फर्जीवाडे़ या घोटाले की जानकारी दे सकता है। सूचना देने वाली का नाम पता नहीं पूछा जाएगा। पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अब तक इस नंबर पर 20 से ज्यादा लोग अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।