अनैतिक आचरण के लिए संसद से निकाली गईं महुआ के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी बढ़ाया इंतजार, अब 3 जनवरी को सुनवाई

# ## International

(www.arya-tv.com) इजरायली सेना के गाजा की सुरंगों में पानी भरना शुरू करने के बाद अब हमास ने बड़ी धमकी दी है। हमास ने कहा है कि उन्‍होंने सुरंगों को इसलिए बनाया ताकि इजरायली उन्‍हें पकड़ नहीं सकें।

उन्‍होंने कहा, ‘ये सुरंगें हमारे प्रतिरोध का हिस्‍सा हैं और इसे बनाते समय सभी तरह के हमलों और परिणामों को ध्‍यान में रखा गया है। इन सुरंगों को कुशल औन जानकार इंजीनियरों ने बनाया है और उन्‍होंने बनाते समय समुद्र के पानी को छोड़े जाने को भी ध्‍यान में रखा हुआ है।

ये सुरंगें हमास के प्रतिरोध का अभिन्‍न हिस्‍सा हैं। हमास का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इजरायल ने कुछ सुरंगों में समुद्र का पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।

हमास के नेता ओसामा हमदान ने सुरंगों की पहचान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में लेबनान में कहा कि इन सुरंगों को बनाते समय इंजीनियरों ने सभी तरह के हमलों को ध्‍यान में रखा है।

इससे पहले इजरायल ने अमेरिका को बताया था कि उसने भूमध्‍य सागर से सटे इलाके में काफी जांच की तो उसे हमास की कई सुरंगों का पता चला है। इजरायल ने अमेरिका को आश्‍वासन दिया है कि वह केवल उन्‍हीं सुरंगों को तबाह करेगा जिनमें उसे पूरा भरोसा है कि बंधक मौजूद नहीं हैं।

इजरायली बंधकों को छोड़ने पर हमास ने रखी शर्त

हमास के नेता ने यह भी कहा कि जब तक पूरी तरह से सीजफायर नहीं होता है, तब तक हमास किसी भी बंधक को न छोड़ेगा और न ही बातचीत करेगा। इस बीच इजरायली सेना उत्तरी वेस्ट बैंक शहर जेनिन और उसके शरणार्थी शिविर से हट गई है, इससे तीन दिन से जारी सैन्य अभियान समाप्त हो गया है।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऑपरेशन के दौरान, इजरायली बलों ने सैकड़ों घरों पर छापा मारा और दर्जनों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सैन्य अभियान में 12 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।इज़रायली सेना ने कहा कि जेनिन में ‘भवन सर्वेक्षण’ करते समय उसके सैनिक फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों की गोलियों और विस्फोटकों का शिकार हो गए, इससे उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले के बाद से, पूर्वी यरुशलम सहित वेस्ट बैंक में 70 बच्चों सहित 276 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

इसके अतिरिक्त, 30 नवंबर को इज़राइल में हमले के दौरान वेस्ट बैंक के दो फ़िलिस्तीनी मारे गए थे। वेस्ट बैंक में कुल मौतों में से 266 इजरायली बलों द्वारा मारे गए, आठ इजरायली निवासियों द्वारा और अन्य दो या तो बलों या बसने वालों द्वारा मारे गए।