सीएस परीक्षा के परिणाम से अवसाद में छात्रा ने उठाया आत्‍मघाती कदम, जानें क्या है पूरा मामला

Uncategorized

मेरठ (www.arya-tv.com) पल्लवपुरम फेज-वन में स्थित सुपरटेक के निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) की छात्र ने जान दे दी। स्वजन का कहना है कि सीएस परीक्षा का परिणाम आने की वजह से वह डिप्रेशन में आ गई थी, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

बुधवार शाम पौने छह बजे स्कूटी सवार सीएस की छात्र पल्लवपुरम फेज-वन स्थित सुपरटेक के निर्माणाधीन अपार्टमेंट पहुंची। मुख्य गेट पर गार्ड से नजरें बचाकर वह अंदर प्रवेश कर गई। अपार्टमेंट के अंदर के चौकीदार रविंद्र ने बताया कि वह समझ रहा था कि शायद छात्र अपार्टमेंट में काम कर रहे राजमिस्त्री से मिलने जा रही थी।

इसके बाद छात्र अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूद गई। चौकीदार का शोर सुनकर आसपास के लोग और पुलिस आ गई। पुलिस उसे रुड़की रोड स्थित अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्कूटी के नंबर से पुलिस ने छात्र की पहचान की।