(www.arya-tv.com) LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर चल रहे प्रदर्शन में गुरुवार को छात्रों ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों ने आज प्रदर्शन के लगातार चौथे दिन भी छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा।
इसके लिए कई छात्रों ने हाथ की नस से सिरिंज के जरिए खून निकाला। इस खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। पत्र में मेधावी परिषद को बंद करके छात्रसंघ का चुनाव कराने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री के नाम पर छात्रों ने भेजा पत्र
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र विंध्यवासिनी शुक्ला ने बताया कि खून प्रिंस कुमार, अतुल यादव और मंगेश यादव ने दिया था। प्रदर्शन में विपुल यादव, उत्कर्ष तिवारी, शिवाजी, प्रसन्न शुक्ला, आलोक मिश्रा, उत्कर्ष सिंह, शशि प्रकाश मिश्रा, कृत्यांश, शिवांशु, आकाश, आलोक सिंह समेत कई स्टूडेंट्स शामिल रहे।
पूर्व छात्र भी समर्थन में पहुंचे
धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में अब पूर्व छात्र भी सामने आने लगे हैं। गुरुवार को पूर्व छात्रनेता सूरज सिंह, पूर्व छात्रनेता आशीष सिंह राजपूत, पूर्व छात्रनेता राजशेखर सिंह, पूर्व छात्रनेता उज्ज्वल त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे।