लखनऊ में भूकंप के तेज झटके, यूपी से उत्तराखंड तक हिली धरती… भूकंप के कारण नंदी ने रोकी बैठक

Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 रहने बताया जा रहा है। नेपाल बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र होने के कारण उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके लगे। करीब 10 से 12 सेकेंड तक धरती हिलती रही। इस दौरान कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के भीतर डर का माहौल उत्पन्न हो गया।

बड़ी संख्या में लोग कार्यालयों के बाहर निकल गए। उत्तर प्रदेश में बरेली से लेकर पीलीभीत तक भूकंप के तेज झटके लगा। दिल्ली- एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हाइराइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकल गए। अफरातफरी का माहौल बन गया।

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी धरती डोली। यूपी में कानपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सेते कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तराखंड में भी धरती डोली। यहां पर भी भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।

लोगों में भूकंप को लेकर चर्चा शुरू हो गई। देहरादून की सड़कों पर लोगों को भूकंप की चर्चा करते देखा गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बैठक को भूकंप के कारण बीच में ही रोका गया।

उत्तराखंड के जोरदार झटके

नेपाल में भूकंप के केंद्र के कारण उत्तराखंड में भूकंप का असर काफी देखने को मिला। देहरादून, काशीपुर, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, श्रीनगर, हरिद्वार आदि शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपह 2.53 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। करीब 10 सेकेंड तक कई बार धरती हिलती दिखी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया है।

दफ्तरों से बाहर निकले लोग

लखनऊ में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया। दोपहर में दफ्तरों में काम कर रहे लोगों ने जैसे ही भूकंप का असर देखा, वे कुर्सियां छोड़कर कार्यालय से बाहर निकलने लगे। सीढ़ियों से होकर लोग इमारतों से बाहर आ गए। रोड पर लोगों का जमावड़ा हो गया। लोग तुरंत इस खबर को सर्च करने लगे।

भूकंप के केंद्र नेपाल में होने के कारण भूकंप का अधिक असर दिखने की बात करते तमाम लोग नजर आए। लखनऊ के गोमती नगर विभूति खंड मेन रोड पर दफ्तरों के बाहर कर्मचारियों की भीड़ दिखाई दी। अन्य इलाकों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं।

भूकंप के झटकों के कारण रुकी बैठक

भूकंप के कारण ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बैठक रुकने की भी खबर सामने आई है। भूकंप के जिस समय झटके महसूस किए गए, उस दौरान अथॉरिटी की बैठक चल रही है। यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बैठक ले रहे थे। इसी दौरान तेजी से धरती हिलने लगी। अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी लेने का निर्देश दिया गया।

भूकंप के कारण किसी प्रकार की क्षति को लेकर भी जानकारी लेने को कहा गया। इसके बाद अधिकारियों के स्तर पर जांच शुरू हुई। भूकंप के कारण अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं होने की बात सामने आई है।