शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 275 अंकों की तेजी

Business

(www.arya-tv.com) आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 301.65 अंकों की तेजी के साथ 49963.41 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स 460.37 अंक की तेजी के साथ 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 135.55 अंक की बढ़त के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 125.55 अंकों की तेजी के साथ 49,326.94 पर और निफ्टी 27.50 अंकों की तेजी के साथ 14,711.00 पर खुला था। आज के शुरुआती कारोबार के प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले।

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 105 पैसे औंधे मुंह गिरकर 74.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह करीब 20 माह यानी पिछले वर्ष 13 नवंबर के बाद का सर्वाधिक निम्न स्तर है। रुपये में पांच अगस्त 2019 के बाद से एक दिन की सर्वाधिक गिरावट आई।