फार्म हाउस और फ्लैट्स में चल रहा था बड़ा जाली खेल, अभी तक 150 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्‍तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है. पिछले एक साल से पुलिस को ठगों के खिलाफ शिकंजा कसने में काफी मदद मिली है. सालभर के अंदर करीब 150 लड़के—ड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा पुलिस ने पिछले छह महीने में 10 ऐसे फर्जी कॉल सेंटरो का भांडा फोड़ा है, जो कि महंगे फ्लैट्स और फार्म हाउस से संचालन कर रहे थे. ठग विदेशों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. विदेशी एजेंसियों द्वारा इनके खिलाफ शिकायत भी की गई थी. आरोपी शातिर तरीके से मकान मालिक से किराए पर फ्लैट लेकर अंदर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. एसटीएफ की टीम ने इसका खुलासा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा की महागुन मायावुड सोसायटी में किराए पर एक फ्लैट लेकर उसमें फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था. वहीं नोएडा के सेक्टर 2 के एक मकान में भी इसी तरह फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. यहां काम करने वाले ठग अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बैठे लोगों को बीमा पॉलिसी, हेल्थ पॉलिसी और बैंकिंग सुविधा के नाम पर ठगी का शिकार बनाते है.

फर्राटेदार इंग्लिश बोल लोगों को फंसाते
जानकारी में सामने आया है कि ठग फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर विदेशों में बैठे लोगों को फंसाते थे. इसके लिए वह इंटरनेट कॉलिंग, ई-मेल ब्लॉस्टिंग और एसएमएस ब्लॉस्टिंग की तकनीक का इस्तेमाल करते थे. एसटीएफ व दूसरी सुरक्षा एजेंसियां, विदेशी एजेंसियों से प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच में जुटी हुई थी. इस दौरान एसटीएफ ने अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले तीन फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा किया.

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को फंसाते
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले जालसाज नौकरी के नाम पर बेरोजगार लड़के-लड़कियों को फंसाते और ठगी की वारदात को अंजाम दिलवाते थे. कॉलेज से पास हुए पढ़े-लिखे लड़के-लड़कियों को एजेंट के जरीए नामी कंपनियों में नौकरी करवाने के साथ ही रुपयों का लालच देकर ये काम करवाया जाता था. पुलिस ने ऐसे ही करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया है.