PM मोदी ने अचानक क्यों की खड़गे की तारीफ? कांग्रेस से पूछा- दलित मां के बेटे के साथ यह व्यवहार होता है?

# ## National

(www.arya-tv.com)राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की तारीफ कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. देवगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने खड़गे जी का भी मुद्दा उठाया था. एक दलित का बेटा आज कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष है और सार्वजानिक जीवन में लम्बे समय तक चुनाव जीतकर के देश की सेवा वालों में से एक हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. मेरे खिलाफ बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन उसके बावजूद भी मैं बोलता हूं. मैं कल जयपुर में रोड शो कर रहा था. कहीं पर कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की फोटो नहीं दिखाई पड़ी. गेहलोत जी दिख रहे हैं. शाही परिवार के लोग दिख रहे हैं, हमारे खड़गे जी नहीं दिख रहे हैं, क्या दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस यह व्यवहार करती है? ये मुद्दा भी मैंने कल उठाया था लेकिन इस पर तो कांग्रेस के मुंह पर ताला लग गया, क्योंकि कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है. राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है. कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया, लेकिन मैं जो सवाल उठा रहा हूं उसका जवाब नहीं दे रही.