फिर ले सकेंगे जंगल सफारी का मजा:कानपुर जू में आज से हुई शुरुआत

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। कानपुर में चिड़ियाघर स्थित जंगल सफारी आज से फिर दर्शकों के लिए खुलने जा रही है। पिछले साल नौ फरवरी को भव्य उद्घाटन किया गया था, लेकिन जुलाई में बारिश के दौरान जानवरों का खतरा बताकर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि इस बार कुछ पाबंदियों के साथ खोला जा रहा है।

3 जगह बनाए गए हैं वॉच टावर
घने जंगल में प्राकृतिक झील, सन्नाटे को चीरते विदेशी परिंदों के स्वर और झील के किनारे धूप सेंकते मगरमच्छ का अचानक पास बैठे परिंदे पर झपटना। यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि जू स्थित जंगल सफारी के आम नजारे हैं। इसे चिड़ियाघर आने वाले दर्शक मात्र 100 रुपए में वाच टावर पर खड़े होकर देख सकेंगे। चिड़ियाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि ऊंचाई से नजारे को निहारने के लिए तीन जगह वाच टावर बनाए गए हैं।

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुलेगा
जंगल सफारी में फैमिली हॉलिडे के साथ कपल्स के लिए भी यह पूरी तरह से परफेक्ट है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। बता दें कि प्राणी उद्यान के अंदर ही करीब 32 हेक्टेयर में जंगल फैला है। इसमें दर्शकों के प्रवेश में रोक लगा दी गई थी। अब जू प्रशासन ने एक बार फिर से रेवेन्यू बढ़ाने के ​लिए जंगल सफारी को खोल दिया  है।

जंगल करेगा आपका स्वागत
इस जंगल को करीब 50 वर्ष पहले तैयार किया गया था। जंगल के चारों तरफ झील किनारे रहने वाले रंग-बिरंगे विदेशी पक्षी और मगरमच्छ का नजारा भी देख सकेंगे। वाच टावर पर खड़े होकर जंगल का अद्भुत नजारा हैरान करेगा। जंगल में पेड़ों के बीच ही रास्ता बनाया गया है। जैसे-जैसे जंगल में घुसते जाएंगे जंगल आपका स्वागत करेगा। पूरे जंगल में पत्थरों का रास्ता बनाया गया है।

पैदल करनी होगी सैर
जंगल सफारी में 1 बैच में 10 लोगों को ही जाने दिया जाएगा। चिड़ियाघर के बाड़ों से या बहार से कोई जानवर, झील से मगरमच्छ प्रवेश न कर पाए उसके लिए चारों तरफ लोहे की जाली 10 फीट ऊंची लगाई है। दर्शकों पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर करीब 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अलग से गार्ड भी तैनात रहेंगे। दर्शकों को पैदल ही जंगल की सैर करनी होगी।