एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 11 थानों के पुलिस प्रभारियों का किया फेरबदल, जानिए क्या है पूरा मामला

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) आगरा में देर रात एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 11 थानों के प्रभारियों में फेरबदल कर दिया। इनमें से कुछ को पुलिस लाइन से थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं कुछ अभी थानों से हटाकर प्रतीक्षा में रखा गया है। पुलिस लाइंस से कई इंस्पेक्टर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में भेजे गए हैं।

इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चंदेल को पुलिस लाइंस से थाना खेरागढ़ और इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा को पुलिस लाइंस से थाना एत्माद्दौला का प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय को एत्माद्दौला से लोहामंडी थाने का चार्ज दिया गया है।

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया को इरादत नगर से थाना सदर, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही को डीसीआरबी से थाना शाहगंज, इंस्पेक्टर राजीव सिरोही को अपराध शाखा से थाना मंटोला, एसआइ राजीव कुमार को मंटोला से थाना शमसाबाद और एसआइ कुलदीप कुमार को एसएसआइ एत्मादपुर से थाना पिनाहट का प्रभारी बनाया गया है। एसआइ सुनील कुमार लांबा को एसएसआइ बाह से थाना खेरा राठौर, एसआइ अनिल कुमार को एत्माद्दौला से थाना पिढ़ौरा और कमला नगर थाने में तैनात एसआइ गिरीश कुमार मंसुखपुरा थाने का प्रभारी बना दिया है।

इनसे छिना थानों का चार्ज

इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार को सदर से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, एसआइ आनंद वीर को एसएसआइ फतेहाबाद, इंस्पेक्टर लोहामंडी सुनील कुमार को लोहामंडी थाने से अपराध शाखा का प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार को थाना शाहगंज से प्रभारी डीसीआरबी, एसओ मंसुखपुरा कैलाश नरायन को एसएसआइ डौकी बनाया गया है। एसआइ सर्वेश कुमार पिनाहट को एसएसआइ एत्मादपुर बनाया गया है। इन्हें 15 दिन पहले ही एसएसआइ रकाबगंज से थाना पिनाहट का चार्ज दिया गया था। पंद्रह दिन में ही चार्ज छिन गया। एसओ खेरा राठौर प्रेम सिंह को एसएसआइ बाह, एसओ पिढ़ौरा प्रभूदयाल को एसएसआइ एत्माद्दौला बना दिया है।

इन्हें पुलिस लाइंस से मिली तैनाती

इंस्पेक्टर गंगा सागर को पुलिस लाइंस से विशेष जांच प्रकोष्ठ, इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र तिवारी को वेरीफिकेशन सेल का प्रभारी, इंस्पेक्टर आनंद साही को प्रभारी मीडिया सेल, इंस्पेक्टर राजकुमार को पुलिस लाइंस से आइजीआरएस सेल का प्रभारी और इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह को पुलिस लाइंस से अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है।