एसएस राजामौली ने किया नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ का ऐलान, दिखेगी भारतीय सिनेमा के जनक की कहानी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘बाहुबली’ और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद अब एसएस राजामौली नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। अब तक भारतीय सिनेमा में ढेरों बायोपिक बनी हैं, पर खुद सिनेमा और इसके सिनेमा के फादर पर कोई बायोपिक नहीं बनी। लेकिन अब इंडियन सिनेमा के फादर पर बायोपिक बन रही है, जिसका नाम ‘मेड इन इंडिया’ है। हालांकि इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर नितिन कक्कड़ इसे डायरेक्ट करेंगे। वहीं एसएस राजामौली इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

SS Rajamouli ने ‘मेड इन इंडिया’ की अनाउंसमेंट करते हुए ट्विटर (X) पर लिखा कि जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी तो वह रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस बायोपिक के लिए तैयार है, जिसका नाम ‘मेड इन इंडिया’ है।

एसएस राजामौली की नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’

एसएस राजामौली ने Made In India का अनाउंसमेंट टीजर शेयर कर लिखा, ‘जब मैंने पहली बार नरेशन सुना तो मैं इमोशनल हो गया था। वैसे तो बायोपिक बनाना ही अपनेआप में बहुत मुश्किल है। लेकिन ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ पर बायोपिक बनाना और भी चैलेंजिंग है।’

दादासाहेब फाल्के थे भारतीय सिनेमा के फादर

मालूम हो कि दादासाहेब फाल्के को ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है। वही भारतीय सिनेमा के जनक थे। साल 1913 में उन्होंने देश की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाई थी। लेकिन भारतीय सिनेमा को जन्म देने के लिए दादासाहेब फाल्के को काफी पापड़ बेलने पड़े थे।

संघर्ष के साथ रखी थी भारतीय सिनेमा की नींव

फिल्मों में महिलाओं ने अगर काम करना शुरू किया था, तो वह उन्हीं की बदौलत था। दादासाहेब फाल्के के पास कोई ऐसा साधन नहीं था, जिसके बलबूते वह भारतीय सिनेमा की शुरुआत कर सकें, और फिल्म बना सकें। पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब उन्हीं की कहानी को एसएस राजामौली फिल्मी पर्दे पर लाएंगे।

एसएस राजामौली का ऑस्कर में डंका

एसएस राजामौली कुछ महीने पहले तक RRR को लेकर चर्चा में रहे थे। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में डंका बजवाया। 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में उनकी फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने से ऑस्कर जीता था। अब वह ‘मेड इन इंडिया’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इसे वरुण गुप्ता और एसएस राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ‘मेड इन इंडिया’ को मराठी, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी।