फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका का स्कोर 61/3, भारत से अभी भी 339 रन पीछे

# ## Game

(www.arya-tv.com)भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया है। पहली पारी में श्रीलंका 174 पर ऑलआउट हो गई। पाथुम निसांका 61 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले।

फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। धनंजय 9 रन और एंजेलो मैथ्यूज 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।दूसरी पारी में श्रीलंका की खराब शुरुआत
फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की खराब शुरुआत रही और 10 रन के अंदर ही टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। लाहिरू थिरिमाने बिना खाता खोले आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। दूसरी स्लिप में रोहित ने थिरिमाने का कैच पकड़ा। लंच के बाद अश्विन ने पाथुम निसांका (6) का विकेट लिया। अंपायर ने निसांका को नॉटआउट दिया था, लेकिन भारत ने रिव्‍यू लिया और सफलता मिली। गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज का किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के हाथों में गई थी।

स्पेशल क्लब का हिस्सा बने जडेजा
मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड बना दिया है। वह एक टेस्ट मैच में शतक के अलावा एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आर अश्विन तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं। अश्विन ने 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज व 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ये कमाल किया था। वहीं, पॉली उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में शतक बनाने के अलावा 5 विकेट हासिल किए थे।

इसके साथ ही सर जडेजा तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में 150+ रन बनाने के साथ एक पारी में 5 विकेट चटकाए हो। उनसे पहले वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर के नाम आते हैं।