आर्यकुल  कालेज में हिन्दी सप्ताह पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Education

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज हिन्दी सप्ताह के अवसर पर प्रथम दिन छात्र- छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के  फार्मेसी के साथ अन्य वर्गों के बच्चों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि 14 सितम्बर से 18 सितम्बर के बीच हिन्दी सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर आर्यकुल के छात्र-छात्राओं ने प्रथम दिन भाषण प्रतियोगिता के आयोजन के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डाॅ.सशक्त ने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता को पुर्नजीवित रखने हेतु हिन्दी अति महत्वपूर्ण है। इसके साथ हिन्दी भारत में  सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। जिसको संविधान में राष्ट्रभाषा के रूप में माना गया है। जिससे हिन्दी का भारत में महत्व और बढ़ जाता है। आज भी देश की एकता बनाये रखने के लिए हिन्दी पर ही जोर दिया जाना चाहिए। जिससे हिन्दी का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक हो सके।कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा शानदार ढंग से किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा और पत्रकारिता विभाग की उप निदेशक डाॅ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी के उप निदेशक डाॅ.आदित्य सिंह, स्नेहा सिंह, प्रणव पाण्डेय, दीपिका कुमारी, प्रो.एस.के.तिवारी, दीप्ती सिंह, चलती कुमारी, प्रियंका केसरवानी, नीलम भास्कर, वीनीता दीक्षित, ममता पाण्डेय आदि स्टाफ और शिक्षक मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं में ईशा, सुन्दरम, मयंक, प्रिया, आशुतोष, गौरव, कृतिका, अश्विनी, रितिक, मुश्कान, संदीप, सुधीर, पूजा, जुबीर, प्रांजुल, हर्षित ने भाषण प्रतियोगिता मेें भाग लिया।