- उपचुनाव में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की चुनौती का करारा जवाब देगा भाजपा कार्यकर्ता
- विपक्ष एकजुट होकर भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता
- विपक्ष को जनता की कोई चिंता नहीं है वो सिर्फ़ कुर्सी के लिए मचा रहा है उछलकूद
- यूपी में हाईवे वाला , मेट्रो वाला , डिफेंस कॉरिडोर वाला कानपुर बनाने का हो रहा है काम
लखनऊ/ कानपुर । राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में सपा की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। इस बड़ी हार का आरम्भ कानपुर के सीसामऊ से होगा। देश में लोगों को बाटने का काम अग्रेजो और मुगलों के बाद सपा और कांग्रेस जैसे दलों ने किया हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश का इतिहास बदल रहा है। विधानसभा के उपचुनाव में भ्रष्टाचारी एवं अपराधी चुनौती दे रहे हैं जिसका भाजपा कार्यकर्ता करारा जवाब देगा।
सरसैया घाट, कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव–2024 की नामांकन जनसभा में उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार सीएम योगी के बटेंगे नहीं को आत्मसात करते हुए डटना होगा। आज विपक्ष एकजुट होकर भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता है। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मोदी योगी का मुकाबला कर सके। वो साथ में केवल मजबूरी में आते हैं पर किसी को किसी का नेतृत्व मंजूर नहीं है। डॉ. शर्मा ने कहा कि विपक्ष को जनता की कोई चिंता नहीं है वो सिर्फ़ कुर्सी के लिए उछलकूद मचा रहा है। उनका मकसद हिंदू मुसलमान को लड़ना, अपराधियों को बढ़ावा देना और अराजकता फैलाने का है। एक तरफ़ मोदी जी हैं जो भेदभाव नहीं करते है तथा सभी को राशन, मकान, स्वास्थ्य की सुविधा देते है दूसरी तरफ़ ऐसे अधर्मी लोग हैं जो धर्म, जाति, क्षेत्र में बाटते हैं और अपराध से डराकर सत्ता में आने का सपना देखते हैं।
आज यूपी में सपा की दाल नहीं गलेगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीएम योगी सबको एकजुट करके विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।आज यूपी में हाईवे वाला, मेट्रो वाला , डिफेंस कॉरिडोर वाला कानपुर बनाने का काम हो रहा हैं। एक तरफ़ भाजपा का प्रत्याशी हैं जो सेवा करता है दूसरी तरफ़ घर कब्जाने वाले हैं। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मंत्री नितिन अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, प्रकाश पाल जी, प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता जी प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल, जिला अध्यक्ष भाजपा दीपू पांडे जी, शिवराम सिंह, सांसद रमेश अपवस्थी, भोला सिंह, महापौर प्रमिला पांडे जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक नीलिमा कटियार, श्रीमती नीतू सिंह, अजय कपूर, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक अभिजीत सांगा जी आदि उपस्थित रहे।