सपा विधायक शहजिल इस्लाम का ध्वस्त हुआ पेट्रोल पंप

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) सपा विधायक शहजिल इस्लाम की बोली उनके पेट्रोल पंप पर भारी पड़ गई। करीब साल भर से बीडीए में दबी फाइल जहां गोली की तरह से बाहर निकली। वहीं उनका पेट्रोल पंप भी ध्वस्त हो गया। हालांकि ध्वस्तीकरण का आदेश एक साल पहले हो चुका था। जिसकी फाइल एक साल से बीडीए में दबी हुई थी। गौरतलब है कि भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान गोलियां चलाने की बात कही थी।जिसके बाद उनके द्वारा कही गई बात का वीडियाे वायरल हुआ था।जिसके बाद बीडीए ने भी एक साल पहले हुए आदेश पर तेजी दिखाते हुए कार्रवाई कर दी।

सीबीगंज के परसाखेड़ा स्थित विधायक शहजिल इस्लाम के शार्फ फिलिंग स्टेशन पर गुरुवार को बीडीए ने बुलडोजर चला दिया था। करीब एक हजार वर्ग मीटर भूखंड पर बने पेट्रोल पंप का मानचित्र स्वीकृत नहीं होने पर बीडीए ने कार्रवाई की। बीडीए में शार्फ फिलिंग स्टेशन का आनलाइन मानचित्र छह जून 2019 को प्रस्तुत किया गया था। इस पर प्राधिकरण द्वारा लगाई गई आपत्तियों को दूर नहीं करने पर तीन अगस्त 2019 को मानचित्र अस्वीकृत कर दिया गया।

इसके बाद भी निर्माण होने पर करीब एक साल बाद 13 जुलाई 2020 को नोटिस जारी किया गया। तय तारीख पर निर्माणकर्ता के प्रतिनिधि दानिश उपस्थित हुए, उन्होंने शमन मानचित्र पत्रावली दाखिल करने को 15 दिन का समय मांगा। फिर छह अगस्त 2020 को अंतिम रूप से एक हफ्ते का समय और मांगा गया। 14 अगस्त 2020 को दानिश एवं उनके अधिवक्ता ने उपस्थित होकर जवाब दाखिल करते हुए वाद वापसी को आग्रह किया।अवैध निर्माण कार्य न रोके जाने पर कोर्ट में वाद दायर किया गया ।

निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के बाद 31 मार्च 2021 को अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए। साल भर बाद अचानक बीडीए उस वक्त सक्रिय हुआ जब विधायक ने एक कार्यक्रम में गोलियां चलाने वाली बात कही।