सोनू सूद ने झारखंड की शूटर को भेजी मदद, जानें क्या है पूरा मामला

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कुछ वक्त से जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया।

कई लोग इसके जरिए उन्हें अपनी परेशानी बताते हैं और सोनू हर जायज मांग के लिए उन तक अपनी मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं। अब उन्होंने झारखंड के धनबाद की रहने वाली शूटर कोनिका लायक की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाया है।

कोनिका लायक को सोनू सूद ने एक राइफल तोहफे में दी है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत ढाई लाख से भी ज्यादा है, जो जर्मनी से मंगवाई गई है।

राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियन आने वाली ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करने में असमर्थ थीं। कोनिका प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। बीते साल कोनिका लायक ने 11वीं झारखंड राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जीती थी।

उन्होंने किसी तरह एक राइफल उधार लेकर अभ्यास किया था और वो 50 मीटर की राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रही थीं इसके अलावा 50 मीटर प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता था।

अब लायक की समस्या ये है कि वह हर दिन किसी की राइफल उधार लेकर अभ्यास नहीं कर सकती हैं। सोशल मीडिया के जरिए नेटिजन्स ने इसकी जानकारी अभिनेता सोनू सूद तक पहुंचाई और उनसे मदद का आग्रह किया, ताकी कोनिका आने वाली प्रतियोगिता में शामिल हो सकें। इस प्रकार अभिनेता ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया।