सोनू सूद से शख्स ने लगाई मदद की गुहार, एक्टर ने कहा- चिंता मत कर मेरे भाई

Fashion/ Entertainment

www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन गए हैं। वह पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस बीच लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी कॉन्टैक्ट कर मदद मांग कर रहे हैं, जिस पर एक्टर बराबर रिस्पॉन्स देते हैं। इस बीच एक शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है।

एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”सर, मेरे चाचू जी केरल में काम करने गए थे और अब उन्हें घर आना है, चार आदमी है। प्लीज सर हेल्प करें, नहीं तो इस ईद में वो नहीं आ पाएंगे। प्लीज सर।” सोनू ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”चिंता मत कर मेरे भाई। ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनाएंगे। उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएं।’