सिगरेट पीने ने याददाश्त भी होती है कमजोर

Health /Sanitation

AryaTv : Lucknow

अगर आप भी बीड़ी सिगरेट पीते है तो सावधान हो जाइए हम आपको आज सिगरेट पीने से होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बतायेंगे। ये हम सब जानते है कि सिगरेट हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक है।

अगर हम सिगरेट पीते है तो हमारे शरीर को ऐसे रोग लगते हैं जिसका इलाज करना मुश्किल हो जाता है। फिर भी हम सिगरेट पीना नहीं छोड़ते।

इसे पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानते हुए भी इसको छोड़ने की कोशिश बहुत कम लोग करते है।

 आप जीवत रहते हो तब तक ये आपकी यादाश्त को भी कम करती है। धूम्रपान करने से फेफड़े खराब हो जाते हैं जिससे कैंसर हो जाता है।

लेकिन ये ही नहीं एक नये शोध से यह पता चला है कि धूम्रपान से याददाश्त भी जाती है। धूम्रपान आपके दिमाग को फेफड़ों की तरह से सड़ा देता है एक शोध में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

अनुसंधान के मुताबिक बता दे कि धूम्रपान से धीरे-धीरे लोगों का दिमाग खोखला हो जाता है।

हद से ज्यादा धूम्रपान करने व्यक्तियों की याददाश्त धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि धूम्रपान करने से याददाश्त हमेशा के लिए भी जा सकती है।

 वैज्ञानिकों ने बताया की जो लोग नियमित धूम्रपान करते है उनके दिमाग पर काफी प्रभाव पड़ता है।

Image result for मेमोरी लोस

इस प्रक्रिया की गति बहुत ही धीमी होती है जिसके कारण व्यतक्ति को इसका मालूम नहीं चलता है।

वैज्ञानिकों ने 9000 लोगों पर यह शोध किया और ये खुलासा किया। इस शोध में ज्ञात हुआ है कि निरंतर धूम्रपान करने से आपकी याददाश्त और जान दोनो जा रही है तो एक का भी फायदा नहीं हो रहा है।

यादाश्त के साथ जान भी गँवा बैठोगे आप तो उससे पहले सावधान हो जाइये।

सिगरेट पीने के नुकसान यहीं खत्म नही होते, इससे सीने में दर्द, साँस लेने में कठिनाई, टीबी आदि बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ-साथ उसके दिल की धड़कने भी तेज हो जाती है वो अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता।


जब आप सिगरेट खरीदे तब आप खुद से करे सवाल….
1. यदि आप छात्र हैं तो खुद से पूछें- क्याज मैं अपने माता-पिता की कमाई से मौत खरीद रहा हूं?
2. यदि आप नौकरी करते हैं, बेचलर हैं- क्याय मैं इसी के लिये कमा रहा हूं?
3. यदि आप एक पति हैं- यदि मैं जल्दीत मर गया, तो क्याक मेरी पत्नीं मेरे बगैर रह सकेगी?
4. यदि आप पिता हैं- तो सवाल करें, इस सिगरेट के बदले मैं अपने बच्चोंर के लिये क्यार खरीद सकता हूं?