उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एएनटीएफ और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 47.570 किलों गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडे और रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एनक्लेव भूरारानी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एचआर 51 AP 3478 को रोककर चेकिंग की, तो कार की डिग्गी से 47.570 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने कार में सवार दीपांकर विश्वास पुत्र दिलीप विश्वास निवासी रविंद्र नगर, रुद्रपुर और घनश्याम पुत्र हेत लाल निवासी थाना हथीन, जिला पलवल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरे आरोपी रमेश साहनी उर्फ पेंटर निवासी भूरारानी रुद्रपुर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
वकील की ड्रेस पहनकर गाड़ी में बैठता था घनश्याम
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी दीपांकर विश्वास और घनश्याम ने बताया कि गांजा लेने के लिए हम तीनों लोग 14 मई को घनश्याम की कार संख्या एचआर 51 AP 3478 से रुद्रपुर से छत्तीसगढ़ गए थे. 17 मई को गांजा लेकर उड़ीसा से रुद्रपुर के लिए निकले तथा 20 मई को रुद्रपुर पहुंचे थे. रमेश साहनी उर्फ पेंटर ग्राहक लेने के लिए गया था, हम भी ट्रांजिट कैंप जा रहे थे, तभी पुलिस ने खुशी एनक्लेव पर पकड़ लिया. हम गांजे को सस्ते रेट पर खरीद के रुद्रपुर में महंगे दामों में सप्लाई करते थे. गांजा खरीदने के लिए रमेश साहनी उर्फ पेंटर का पैसा लगता था.
उड़ीसा से रुद्रपुर तक गांजा की तस्करी के करने के लिए घनश्याम वकील की ड्रेस पहनकर बैठ जाता था. जिसके कारण कोई भी गाड़ी पर शक नहीं करता था, इसका लाभ उठाकर आसानी से गांजे की तस्करी करता था. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि धनश्याम फर्जी वकील बनकर गांजे की तस्करी कर उत्तराखंड लाता था. और यहां से उधम सिंह नगर जिले में महंगे दामों में सप्लाई करता था.
मामले में SSP मणिकांत मिश्रा ने क्या बोला?
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एवं एएनटीएफ की टीम को आदेश दिए गए. इसी क्रम में एएनटीएफ और रुद्रपुर कोतवाली ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 47.570 किलोग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेंगी.