श्वेता तिवारी ने खारिज कीं पति अभिनव कोहली संग रहने की खब

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक्स-हजबैंड अभिनव कोहली संग रहने वाली खबर को खारिज किया है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में श्वेता तिवारी ने कहा कि मैं अभिनव के साथ नहीं रह रही हूं। आजकल कोई कुछ भी बोल देता है, वो छप जाता है और इससे पता चलता है कि लोग कितना झूठ बोलते हैं।

दरअसल, अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी और परिवार संग एक फोटो शेयर की थी। फैन्स यह मानने लगे थे कि दोनों फिर से साथ रहने लगे हैं। अभिनव ने कहा, ‘मैं अभी इस बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता। लेकिन हां अभी चीजों को क्लीयर करने के लिए ऐसे पोस्ट और आएंगे। श्वेता और फहमान के वीडियो के बारे में बता दूं कि दोनों अचानक नहीं मिले हैं। दोनों मेरे घर के नीचे प्लान करके मिले हैं।’

श्वेता के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछने पर अभिनव ने कहा, ‘हम अभी अलग नहीं हुए हैं। हम साथ ही रहते हैं’।

श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘लोग कह रहे हैं कि दूसरी शादी भी गलत कैसे हो सकती है? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्यों नहीं गलत हो सकती। कम से कम मुझे अपनी दिक्कतों का सामना करने की तो हिम्मत है। मैं अपनी समस्याओं के बारे में बिना किसी डर के बोलती हूं। आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं अपने परिवार और अपने बच्चों के बेहतरी के लिए कर रही हूं।’

श्वेता ने आगे कहा था, ‘कितने लोग हैं जो शादीशुदा हैं, लेकिन फिर भी उनके ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड हैं। मुझे लगता है कि मैं उनसे बेहतर हूं। कम से कम मुझ में ये कहने की तो हिम्मत है कि मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती।’