तीनों ‘खान’ के साथ काम कर चुकी हैं ‘गुलाबो सिताबो’ की ‘बेगम’ फारुख जफर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज हो चुकी है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में बेगम का रोल प्ले करने वाली फारुख जफर की अदाकारी को भी बहुत सराहा जा रहा है। ‘गुलाबो सिताबो’ में उन्होंने मिर्जा यानी अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई हैं। 87 साल की फारुख काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इससे पहले वे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।

फारुख जफर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले साल 1963 में लखनऊ के विविध भारती रेडियो स्टेशन में बतौर अनाउंसर काम किया करती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान से की थी। इसमें वे रेखा की मां का रोल में नजर आईं। हालांकि, उन्हें पहचान आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव से मिली थी। इसमें उन्होंने अम्मा (धनिया) का किरदार निभाया था। यहां तक कि उन्होंने इस फिल्म के कई सीन्स भी बदलवाए थे।

शाहरुख खान से फारुख जफर की मुलाकात फिल्म स्वदेश के सेट पर हुई थी। यहां तक कि शूटिंग दौरान शाहरुख और फारुख एक ही होटल में अगल-बगल के कमरे में ठहरे हुए थे। फिल्म में उन्होंने फातिमा बी का रोल प्ले किया था।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे फिल्म सुल्तान की शूटिंग के दौरान सलमान खान को प्यार से सुल्तान कहती थी। इममें वह सलमान की दादी की भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में आपने देखा होगा कि सलमान अपनी दादी से मार खाते नजर आते हैं वह कोई और नहीं बल्कि फारुख जफर हैं।