श्री राम महापर्व में बाबा रामेदव, चंपत राय सहित ये हस्तियां होंगी शामिल, चर्चा के साथ बिखरेंगी सुर लहरियां

# ## UP

(www.arya-tv.com) आज  सुबह 11 बजे से अयोध्या में एक विशेष सम्मेलन –’श्री राम महापर्व’ का आयोजन होने  जा रहा है. इस महापर्व में योग गुरू बाबा रामदेव, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम जनम योगी, राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, राजा राजवंश परिवार, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, कथा वाचक महंत मिथिलेश नंदनी शरण, कथा वाचक प्रणव पुरी महाराज, कवि भुवनेश्वरी अमेटा, कवि डॉ. धर्म प्रकाश, कवि शमीम गाजीपुरी, कवि मानसी द्विवेदी, कवि आशीष अनल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के प्रवक्ता कमल नयनदास, परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रनंदन गिरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार, लोकगायिका संजोली पांडेय, भजन गायक राजकुमार दास, गायिका वत्सला, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, राम जन्म भूम के प्रमुख पुजारी आयार्य सतेंद्र दास, हनुमानगढ़ी, संकटमोचन सेना के प्रमुख महंत संजय दास भाग लेंगे.

श्री राम महापर्व के दौरान राम और राम मंदिर पर चर्चा तो होगी ही साथ ही साथ बरसों के संघर्ष को भी याद किया जाएगा. योगगुरू स्वामी रामदेव के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी महापर्व के मंच पर मौजूद होंगे. भगवान श्रीराम के जीवन के तमाम पहलुओं पर चर्चा के लिए परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा मणिराम दास छावनी, अयोध्या के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास भी राम चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखेंगे. कथावाचक महंत मिथिलेश नंदनी शरण जी के साथ-साथ कथावाचक प्रणव पुरी जी महाराज भी रामचरितमानस की चौपाइयों के माध्यम से राम राज की परिकल्पना पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

राम मंदिर के संघर्ष को किया जाएगा याद
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी और BJP के वरिष्ठ नेता विनय कटियार राम मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करेंगे और संघर्ष से सिद्धी तक की यात्रा पर चर्चा करेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के साथ-साथ महंत राजू दास, हनुमान गढ़ी मंदिर और संकटमोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास भी राम मंदिर पर होने वाली इस चर्चा में शामिल होंगे.इसके अलावा अयोध्या राजघराने के राजा और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.