अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल था शनी, जेल में शनि से होगी पूछताछ

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का कनेक्शन अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़ा है। जिस पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई उसी से टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की साजिश रची गई थी। लेकिन इसके पहले शनी समेत तीनों शूटरों न 15 अप्रैल की रात अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम दिया। अब दिल्ली पुलिस प्रतापगढ़ जेल में शनी से पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो शूटर शनि को जिस पिस्टल से टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करनी थी उसी से उसने अतीक-अशरफ की हत्या कर दी। अतीक हत्याकांड के तीनों शूटर शनि, लवलेश और अरुण मौर्य प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।

जितेंद्र गोगी गिरोह ने दी थी पिस्टल

पुलिस के पूछताछ में शूटर शनि ने बताया है कि उसे करीब 2 साल पहले दिल्ली में जितेंद्र गोगी गिरोह ने दो पिस्टल जेल में बंद दुश्मन गिरोह के सरगना टिल्लू ताजपुरिया को मारने के लिए दी थी। पूरी तैयारी कर ली गई थी जब टिल्लू तिहाड़ जेल से कोर्ट जाता उसी समय उसकी हत्या करने की पूरी प्लानिंग की गई थी। लेकिन इस घटना को अंजाम देने के लिए मौका नहीं मिला और टिल्लू बच गया था। शनि गिरफ्तार भी हुआ था लेकिन पिस्टल सुरक्षित रखा था। जेल से छूटा और उसने तीन साथियों के साथ मिलकर पत्रकार बनकर अतीक और अशरफ हत्याकांड को उसी पिस्टल से मार गिराया। अब टिल्लू ताजपुरिया मंगलवार को तिहाड़ जेल में ही मारा गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अतीक के बेटों का जेल में होगा बयान

अतीक के दो बेटे अली और उमर जेल में बंद हैं। उमर लखनऊ जेल में बंद है तो दूसरा बेटा अली प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है। अतीक के करीबी रहे बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की ओर से दर्ज कराए मुकदमे को लेकर पुलिस अली और उमर से पूछताछ के लिए दोनों जेलों में जाएगी। इसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति भी मांगी गई है।