शूटर फरिदौस ने रिमांड पर खोले कई राज:रेलवे ठेकेदार की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और वैन को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम को जानकारी कस्टडी रिमांड पर शूटर फिरदौस ने दी थी। पुलिस रेलवे ठेकेदार की पहली पत्नी समेत अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

कार की सीट के नीचे छिपा रखी थी पिस्टल, चारबाग में खड़ी कर भाग गया था बिहार

पुलिस पूछताछ में फिरदौस ने बताया कि हत्या के बाद वह हत्या में इस्तेमाल करने वाली वैन को चारबाग में लोको शेड के पास खड़ी कर चला गया था। वैन की सीट के नीचे पिस्टल भी छिपा दी थी। कैंट पुलिस के मुताबिक फिरदौस ने कुबूला कि वह दो असलहे बिहार से लेकर आया था। दो असलहे यहां तौहीद से मिले थे। हत्या के बाद ये लोग बिहार भाग गये थे।

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश हो चुके हैं गिरफ्तार
इस मामले में मुठभेड़ के दौरान फिरदौस के साथी कासिफ, मुन्ना और फैसल गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसके बाद पुलिस ने बिट्टू गिरफ्तार किया था। पुलिस की लगातार दबिश के बाद फिरदौस 15 दिसम्बर को कोर्ट में हाजिर हो गया था।

पहली पत्नी ने रची थी हत्या की कहानी

रेलवे ठेकेदार वीरेन्द्र उर्फ गोरख ठाकुर बिहार का हिस्ट्रीशीटर भी था। जो घटना के वक्त दूसरी पत्नी के साथ कैंट निलमथा में रह रहा था। फिरदौस ने पूछताछ में बताया कि उसकी हत्या की साजिश उसकी पहली पत्नी प्रियंका की मदद से रची थी। उसने ही वीरेंद्र की रेकी करायी थी। उसके प्लान के मुताबिक ही वह लोग बिहार पुलिस की वर्दी में आए थे। उसने ही उनके ठहरने की व्यवस्था जियामऊ स्थित होटल में कराई थी।

गुडंबा के एक मामले में फिरदौस ने किया था सरेंडर

15 दिसम्बर को गुड़ंबा में अपने खिलाफ दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में फिरदौस ने सरेंडर कर दिया था। वीरेंद्र की हत्या के बाद फरार होने के बाद उस पर 50 हजार इनाम घोषित किया गया था।

प्रियंका व तौहीद को तलाश रही पुलिस

एडीसीपी अली अब्बास के मुताबिक, प्रियंका के बारे में फिरदौस ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। दोनों इस मामले में फरार है। फिरदौस ने कहा कि बीच में उसके नेपाल जाने की जानकारी मिली थी। तौहीद के बारे में भी उसे कुछ नहीं पता चला। डीसीपी पूर्वी ह्दयेश कुमार ने बताया कि प्रियंका और तौहीद की तलाश में टीम लगा दी गई है।