अब जल्द ही पूरी तरह होश में आ सकते हैं राजू श्रीवास्तव

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  दिल्ली एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव अब जल्द ही पूरी तरह होश में आ सकते हैं। गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब उनकी पत्नी शिखा ICU में देखने गई थीं। उन्होंने राजू से कहा था कि इतने दिन से लेटे हो, आंखें खोलो, घर चलो, कब तक यहां लेटे रहोगे। यहां भी कॉमेडी कर रहे हो क्या? इसके बाद राजू ने करीब 5 सेकंड के लिए आंखें खोली।

राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। राजू के होश में आने से गम और चिंता में डूबे परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे देश में उनके चाहने वालों ने भी इस खबर के बाद राहत की सांस ली।

गुरुवार को आशीष ने बताया था कि होश में आने के बाद राजू ने नर्स से इशारों में बात की। उन्होंने पूछा कि वह अस्पताल में कैसे? स्टाफ ने उन्हें जवाब दिया कि आप चक्कर आने से गिर गए थे। इसलिए आपको अस्पताल लाया गया है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

अभी वेंटिलेटर नहीं हटाया गया
डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया कि आंखें खोलना बेहद अच्छे संकेत हैं, लेकिन राजू का ब्रेन अभी पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। राजू के दोस्त श्याम शुक्ला ने बताया कि अभी वेंटिलेटर लगा हुआ है। ये चिंता की बात है। वेंटिलेटर हटने के बाद ही हम लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि राजू के सभी अंग पूरी तरह से काम कर रहे हैं।

10 दिन में दूसरी बार हटाया गया था वेंटिलेटर
परिजनों के मुताबिक, बुधवार को आधे घंटे के लिए वेंटिलेटर हटाया गया। यह दूसरी बार है जब राजू को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया। इससे पहले 15 अगस्त को एक घंटे के लिए वेंटिलेटर हटाया था। तब उन्हें बुखार आ गया था। उसके बाद फिर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।