ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत शाहपुर पुलिस ने इलाके में 3 हजार से अधिक CCTV कैमरे लगवाए

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने एक नया रिकार्ड बनाया है। ADG जोन अखिल कुमार की ओर से चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत शाहपुर पुलिस ने अपने इलाके में 3 हजार से अधिक CCTV कैमरे लगवा दिए। यह संख्या सिर्फ गोरखपुर में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में सबसे अधिक है। ऐसे में शाहपुर थाना CCTV कैमरा लगवाने के मामले में यूपी में नंबर-1 बन गया।

वहीं, शाहपुर पुलिस के इस काम की ADG अखिल कुमार ने भी तारीफ की है। इलाके में अच्छी संख्या में कैमरे लगाए पर ADG ने SSP, SSP सिटी, CO गोरखनाथ, पूर्व इंस्पेक्टर शाहपुर मधुप मिश्रा, रणधीर मिश्रा, मनोज कुमार पांडेय और वर्तमान इंस्पेक्टर शशिभूषण राय को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ADG ने थाना शाहपुर के सभी बीट पुलिस अधिकारियों की भी सराहना की है।

10 अगस्त को होगी प्रतियोगिता
साथ ही, इसे देखते हुए ADG ने 10 अगस्त को शाहपुर इलाके में एक ‘खुली प्रतियोगिता’ भी आयोजित की है। जिसमें पुलिस ने यह चैलेंज किया है कि कोई भी व्यक्ति बिना CCTV की जद में आए शाहपुर इलाके के 10 जगहों में से कोई एक जगह भी अगर पार कर लिया तो उसे विजेता घोषित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को सौंपी गई है।

गोरखपुर जोन में चल रहा अभियान
दरअसल, ADG अखिल कुमार ने गोरखपुर जोन में 7 जून, 2022 से ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ नाम से एक अभियान शुरू किया है। इसमें पुलिस की तरफ से आम ​पब्लिक, जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं को शहर के महत्वपूर्ण जगहों और चौराहों को गोद दिलवाकर वहां कैमरे लगवाए जा रहे हैं। साथ ही ‘”हर घर कैमरा’ अभियान के तहत घरों, दुकानों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों में भी कैमरे लगावाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।