बची ​हुई सीटों पर सात को दिया जाएगा दाखिला

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश के मुताबिक सोमवार को उन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसमें किसी न किसी संवर्ग में सीटें खाली हैं। इसे लेकर लगभग सभी विभागों ने बची सीटों के लिए कट-आफ-मेरिट जारी कर दी है। मेरिट के आधार पर सीटें भरने तक प्रवेश लिए जाएंगे।

अनारक्षित: 94 अंक या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 64 अंक या उससे अधिक अंक

अनुसूचित जाति: सभी अभ्यर्थी

आर्थिक कमजोर: सभी अभ्यर्थी

प्रवेश का समय: विभाग में सुबह नौ से 11 बजे तक

बीए-एलएलबी

अनारक्षित: 124 अंक या उससे अधिक अंक

अनारक्षित वर्ग (केवल छात्राएं): 120 अंक या उससे अधिक अंक

अनुसूचित जाति: 74 अंक या उससे अधिक अंक

अनुसूचित जनजाति: सभी छात्राएं

समय: विधि संकाय में सुबह 11 बजे से

[बीकाम]