Sensex ने लगायी 488 अंक की छलांग; Tata Motors, Titan में भारी उछाल, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Business

(www.arya-tv.com) घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 488.10 अंक यानी 0.82 फीसद के उछाल के साथ 59,677.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty 144.35 अंक यानी 0.82 फीसद की बढ़त के साथ 17,790.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Nifty पर Tata Motors के शेयर में सबसे ज्यादा 12.63 फीसद, Titan में 10.54 फीसद, M&M के शेयर में 4.93 फीसद, मारुति के शेयर में 4.11 फीसद और आयशर मोटर्स के शेयरों में 3.17 फीसद का उछाल देखने को मिला। निफ्टी पर ONGC के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.46 फीसद की टूट देखने को मिली। Dr Reddy’s के शेयर में 1.30%, कोल इंडिया के शेयर में 0.96 फीसद, DIVIS Lab के शेयर में 0.81 फीसद और Britannia के शेयर में 0.78 फीसद की टूट देखने को मिली।