नहीं चले राबिन उथप्पा, सिर्फ 2 रन बनाकर हुए आउट

# ## Game

(www.arya-tv.com) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडयम में आइपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हो जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक सीएसके ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।

सीएसके की पारी, रितुराज हुए आउट

सीएसके की टीम को पहला झटका रितुराज गायकवाड़ के तौर पर लगा और उन्हें 12 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने शाहरुख खान के हाथों कैच करवा दिया। मोइन अली ने बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। मोइन अली का कैच अर्शदीप की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका। सुरेश रैनी की जगह टीम में शामिल किए गए राबिन उथप्पा सिर्फ 2 रन बनाकर क्रिस जार्डन की गेंद पर चलते बने।

पंजाब टीम की बात करें तो इस टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। बेशक कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक 528 रन बनाए हैं साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है और उन्होंने 429 रन बनाए हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से इस टीम को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया है।

टीम के अन्य बल्लेबाजों का नहीं चल पाना ही इस टीम के सबसे बड़ी कमजोरी रही और इसका खमियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है। गेंदबाजों में मो. शमी, अर्शदीप सिंह व रवि बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस टीम को प्लेआफ तक पहुंचने के लिए इस जीत के साथ दुआ की भी जरूरत है, हालांकि इसकी उम्मीद कम ही लगती है।

वहीं सीएसके की टीम को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है और कप्तान धौनी इससे उबरना चाहेंगे क्योंकि नाक आउट राउंड में ये टीम अपने बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। टीम की ओपनिंग अब तक जोरदार रही है और रितुराज गायकवाड़ व फाफ डुप्लेसिस अच्छा काम कर रहे हैं।

वहीं टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जिसमें मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना/राबिन उथप्पा, कप्तान एम एस धौनी साथ ही निचले क्रम में रवींद्र जडेजा व ड्वेन ब्रावो मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड शानदार रहे हैं और जडेजा की गेंदबाजी भी अच्छी रही है। सीएसके पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है।