श्री राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों का निर्माण जल्द:सर्वश्रेष्ठ कारीगर करेंगे 42 दरवाजों की नक्काशी

# ## UP

(www.arya-tv.com) श्री राम जन्मभूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में लगने वाले दरवाजे का काम जल्द शुरू होगा। राम मंदिर में 42 दरवाजे लगाए जाएंगे। इसके लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर व गडचिरोली के जंगलों में पाए जाने वाले सागौन की करीब 2 हजार सीएफटी लकड़ी खरीदी जा चुके है। सबसे पहले गर्भ गृह और भूतल में लगने वाले 14 दरवाजों का निर्माण किया जाएगा। इसमें प्रयुक्त होने वाली सागौन की लकड़ियां अयोध्या पहुंच गई हैं। राम जन्मभूमि के निर्माणाधीन परिसर में ही इसे रखा गया है। इसे गढ़ा जा चुका है। अब निर्माणाधीन मंदिर परिसर में ही दरवाजे बनाए जाएंगे।

देश के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ कारीगर राम मंदिर के लिए तैयार करेंगे दरवाजा

दरवाजों के लिए इन लकड़ियों पर नक्काशी का काम हैदराबाद तेलंगाना में होना था, लेकिन तीर्थ क्षेत्र ने निर्णय लिया है कि लकड़ियों पर नक्काशी का काम अब साइट पर ही रामजन्म भूमि परिसर में कराया जाए। इसके लिए देश के सर्वश्रेष्ठ कारीगरों को आमंत्रित किया गया है।

एलएंडटी के परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक करीब साढ़े छह सौ घनफ़ीट लकड़ी अयोध्या पहुंच गई है। एक हजार घनफीट लकड़ियां आनी है। नक्काशी के लिए कार्यशाला का स्थान चिह्नित कर लिया गया है। दरवाजों की खूबसूरत नक्काशी के लिए देश के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ कारीगरों को आमंत्रित किया गया है। दरवाजे के निर्माण की निगरानी कार्यदायी संस्था व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी करेंगे।

भूतल के छत का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा

ट्रस्ट से जुडे़ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रथम तल के छत का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही स्तंभ, पीठिका तथा अन्य स्थानों पर सुसज्जित होने के लिए शास्त्रीय ग्रंथों में वर्णित कथाओं के आधार पर सुंदर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही भूतल में लगने वाले दववाजों के निर्माण और नक्काशी का काम भी जल्द शुरु होगा। डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम तल का कार्य तय समय से पहले पूरा होगा।