कानपुर (www.arya-tv.com) ऋचा श्रीवास्तव ने चार साल पहले एक शादी में खाने की बर्बादी देखकर संकल्प लिया कि शादी समारोह या होटलों में बर्बाद होने वाला खाना एकत्र करके गरीबों की भूख मिटाएंगी। वर्ष 2019 में एक दोस्त की मदद से राबिनहुड संस्था से जुड़ गईं। कहीं भी खाना बचने की जानकारी आती है तो वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर भोजन ले लेती हैं और फिर जरूरतमंदों में वितरण करती हैं।
भोजन फेंकने की अपसंस्कृति रोकने के लिए हर साल 28 अप्रैल को दुनियाभर में स्टाप फूड वेस्ट डे मनाकर भोजन की बर्बादी रोकने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। शादी समारोह में खाना बचने पर लोग सड़क पर फेंक देते हैं। इस बचे खाने से गरीबों की भूख मिटाई जा सकती है। इसको लेकर कई संस्थाएं और व्यक्तिगत लोग कार्य कर रहे हैं। इन्हीं में जवाहर नगर निवासी ऋचा श्रीवास्तव हैं। उन्होंने बताया कि चार साल पहले एक रिश्तेदार की कार्यक्रम में गए थे।
वहां खाना बच गया, जिसे सुबह सड़क पर डाल दिया गया। उससे करीब सौ लोगों की भूख मिट सकती थी। इस दौरान एक दोस्त के स्टेटस पर गरीबों को शादी समारोह का बचा खाना खिलाते वीडियो देखा तो उन्हें भी प्रेरणा मिली। इसके बारे में पति आयकर विभाग में इंस्पेक्टर शिवेंद्रु श्रीवास्तव को बताया तो उन्होंने प्रेरित किया। बेटी अनन्या और बेटा अभिनव भी इसमें उनके साथ जुट गए। दोस्तों की मदद से रोबिन हुड आर्मी नाम की संस्था से जुड़ गई। शादी, पार्टी या फिर किसी भी आयोजन में बचा हुआ खाना उठाते हैं और उसे जरूरतमंदों को बाट देते हैं।
इस कार्य से संतुष्टि मिलती है। सहालक में रोज पांच से एक हजार लोगों तक को खाना खिलाते है। शहर में 400 वालंटियर्स, छात्र नौकरीपेशा लोग है जो खाली समय में हमारे साथ काम करते हैं। शहर के कई बड़े होटलों से बचा खाना मिलता है, जिसे मलिन बस्तियों में पहुंचाते हैं। साथ ही गरीब बच्चों को पढ़ाने और प्रवेश कराने में सहयोग भी करते है। इसके लिए संस्था के वाट्सएप से नंबर 8971966164 से जुड़ सकते हैं।