अगले माह से शुरू होगा दुसरे चरण का टीकाकरण, जाने कब और किसको लगेगा टीका

Health /Sanitation

नई दिल्ली (www.arya-tv.com) केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में प्रकाश जावड़ेकर व रविशंकर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अलावा पुडुचेरी में राजनीतिक उठापटक पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बताया, ‘देश में 30 हजार करोड़ रुपये के लैपटॉप व 3 हजार करोड़ रुपये के टैबलेट का खपत है जिसमें से 80 फीसद दूसरे देशों से आयात किया जाता है।’ उन्होंने नासकॉम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत की आइटी सर्विस का दुनिया में नाम है।

उन्होंने बताया, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में चर्चा की और बताया कि वैक्सीनेशन का दूसरा फेज सोमवार, 1 मार्च से शुरू किया जाएगा।’ जावड़ेकर ने बताया, ‘1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा।

10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।’ केंद्रीय कैबिनेट  की बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई। आज सुबह के 10.30 बजे यह बैठक शुरू हुई।

17 फरवरी को आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सशस्त्र बलों के लिए बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट की यह बैठक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही है। इसलिए इस बात की संभावना है कि इन राज्यों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।