कमलनाथ के हनुमान चालीसा पाठ पर शिवराज का तंज, कहा- हनुमान भक्तों के कष्ट हरते हैं दुष्टों के नहीं

National

(www.arya-tv.com)पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमिपूजन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तंज कसा है। शिवराज सिंह ने कहा कि जिस दिन शिलान्यास हो रहा था, उस दिन कमलनाथ हनुमान चालीसा करने बैठ गए- संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा। शिवराज ने कहा कि हनुमान जी भक्तों के संकट हरते हैं, दुष्टों के नहीं।

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने के शासनकाल में गरीबों के हित के लिए चलाई योजनाएं बंद कर दी। किसानों के साथ छलावा किया। लोग परेशान हो गए। कमलनाथ विधायकों तक का अपमान करने लगे थे। मुख्यमंत्री आज ग्वालियर में फूलबाग मैदान में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने भी शिरकत की। इस मौके पर शहर के 5 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर सिंधिया ने भी जमकर पूर्व कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कमलनाथ पर गंभीर आरोप भी लगाए।