(www.arya-tv.com)स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। एपलॉज एंटरटेनमेंट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बताया कि सीक्वल का नाम ‘स्कैम 2003: द क्युरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी’ होगा। इसमें स्टाम्प पेपर स्कैम के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने देश के कई राज्यों में अपना धंधा जमाकर 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया था। बताया जाता है कि फर्जी स्टाम्प पेपर छापने के लिए तेलगी ने 350 लोगों को काम पर रखा था। सीरीज की कहानी पत्रकार संजय सिंह की बुक ‘रिपोर्टर की डायरी’ से ली गई है। पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी हंसल मेहता ही निर्देशित करेंगे और इसकी स्ट्रीमिंग अगले साल होगी।
