- सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’ का सेमीफाइनल प्रारंभ, खिलाड़ी दिखा रहे हैं अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन
- सरोजनीनगर ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’ : फाइनल में एंट्री के लिए भिड़ीं इंटर स्कूल की चार टीमें, स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया की हुई फाइनल में एंट्री
- फाइनल में जगह बनाने के लिए रविवार को इंटर क्लब की टीमें होंगी आमने-सामने
लखनऊ। सरोजनीनगर के युवाओं पर इन दिनों फुटबॉल का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है हुआ है। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने तथा उन्हें उत्कृष्ट खेल मंच उपलब्ध कराने के लिए शुरू हुई ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के अंतर्गत चल रही ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’ के प्रति युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि सरोजनीनगर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
इस टूर्नामेंट के इंटर स्कूल सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मुकाबला स्टेला मैरिस और सैनिक स्कूल के बीच खेला गया जिसे स्टेला मैरिस ने 3-2 से जीता। कर्नल एसएन मिश्रा और सेठ एआर जयपुरिया के बीच हुए दूसरे मुकाबले में सेठ एआर जयपुरिया ने 3-0 से विजयी हासिल की। इसके साथ ही इंटर स्कूल की स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया फाइनल में पहुंची। रविवार को इंटर क्लब के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगें।
बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट में 2 फॉर्मेट इंटर स्कूल और इंटर क्लब मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 इंटर स्कूल की टीमों और 48 इंटर क्लब की टीमों ने हिस्सा लिया। निरंतर चले इस टूर्नामेंट में इंटर स्कूल और इंटर क्लब की चार-चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जायेगा जिसमें विजयी टीम के लिए 50,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 25,000 रुपये का ईनाम रखा गया है।