सरोजनीनगर : 51वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का हुआ आयोजन, ग्राम रेवारी के लोगों की सुनीं गई समस्याएं

Lucknow
  • सरोजनीनगर में संवाद, सम्मान और समाधान के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता ‘आपका​ विधायक- आपके द्वार जनसुनवाई शिविर
  • डॉ राजेश्वर सिंह की अनूठी पहल ‘गांव की शान’ में रेवारी के चार मेधावियों को किया गया सम्मानित, खिलाड़ियों को प्रदान की गई स्पोर्ट्स किट
  • सरोजनीनगर की जनसमस्याओं को जानना, मॉनिटरिंग और निस्तारण करना यही है ‘आपका विधायक आपके द्वार का उद्देश्य और लक्ष्य

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई संवाद से समाधान तक की अनुपम पहल ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर एक महाभियान बन गया है। ईडी की नौकरी छोड़ जनसेवा का संकल्प लेकर राजनीति में आए डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता के लिए उपलब्धा, संवाद और समस्याओं का निराकरण के लिए माता तारा सिंह की स्मृति में जनसुनवाई शिविर आपका विधायक आपके द्वार प्रारंभ किया। क्षेत्र के गांवों में नियमित तौर पर इसका अयोजन किया जाता है।

रविवार को ग्राम रेवारी 51वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जनसमस्याओं के निदान के लिए गांव में पहुंची विधायक की टीम ने ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया, और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सड़क, बिजली और पेंशन समेत 25 समस्याएं आई। शिविर में प्राप्त समस्याओं के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं से निदान हेतु विधायक द्वारा प्रारंभ अभिनव पहल ‘आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मेधावियों के सम्मान एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे ‘गांव की शान-मेधावियों के सम्मान’ के अंतर्गत मेधावियों को सम्मानित करने के क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के 4 मेधावियों प्रिया यादव (64.6%), बिटान (63%), अर्पित यादव (61%) और ललित कुमार (60.4%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए ग्राम रेवारी में यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबॉल किट प्रदान की गई भी खेला। ग्राम के 75 वर्षीय बाबूलाल से विधायक की टीम ने भेंट कर उन्हें श्रीमद्भगवतगीता, अंगवस्त्र व सहायता राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान माता तारा सिंह जी की प्रेरणा से आरंभ हुए ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से ग्राम के लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

बता दें कि हाल ही में सरोजनीनगर में निरंतर जारी ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर की सफलता का उत्सव मनाया गया था। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि सरकार व जनता के बीच एक सूत्र के रूप में कार्य करता है जिसका दायित्व जनता की हर समस्या को शासन तक पहुंचाना है। जनता के लिए उपलब्धता, संवाद और जन समस्याओं के समाधान के लिए ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर अनवरत जारी रहेगा।