सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने किया क्रिकेट लीग का शुभारम्भ

# ## Lucknow UP
(www.arya-tv.com) लखनऊ के सरोजिनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आज जय जगत पार्क में क्रिकेट लीग का शुभारम्भ किया। क्रिकेट लीक में राजेश्वर सिंह के साथ मुख्य अतिथि भारत सरकार केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने मिलकर युवाओं का हौसला बढ़ाया।
क्रिकेट लीग के अवसर पर विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने कहा कि भारत की शक्ति ही युवा हैं,युवाओं से ही देश का भविष्य है। युवाओं से ही समाज शक्तिशाली हो रहा है। इसलिए हमारे देश प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल के प्रति आगे रहने का संकल्प लिया है। जिस देश का युवा खेल में आगे है वह देश अपने आप तरक्की के रास्ते पर हो जायेगा। इसका सीधा कारण उसके स्वास्थ्य से है। जब युवाओं का शरीर और मन स्वस्थ रहेगा तो वह देश को तरक्की के रास्ते पर ले जायेंगे। राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर की जनता को इस लीग को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। लीग में डॉ.राजेश्वर सिंह,सांसद और केन्द्र में मंत्री कौशल किशोर,आर्यकुल ग्रुप आफ कालेज के चैयरमेन डॉ.सशक्त सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा, भाजपा नेता शंकरी सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह,पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी,पूर्व पार्षद मोनू सिंह,पार्षद कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवशंकर विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, शक्ति केन्द्र संयोजक अमर पाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
इस दौरान सरोजिनी नगर विधायक  डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान एक युवा देश है, हमारा युवा अपने आप में एक धर्म है, एक जाति है, एक देश है। युवा न जाति को मानता है न धर्म को, युवा ही देश का भविष्य है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि देश के हर युवा को ज्यादा से ज्यादा खेल के अवसर प्रदान किए जाएं।
खेलेगा युवा स्वस्थ रहेगा युवा: कौशल किशोर
क्रिकेट लीग में मौजूद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 160 टीमें खेलेंगी।