अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट से हुआ ‘सरोजनीनगर लीग’ का शुभारंभ, बेटियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Lucknow

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘सरोजनीनगर लीग’ का शुभारंभ
  • बास्केटबॉल खेल बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल, दिया फिट सरोजनी नगर का मंत्र
  • फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रहते हैं खिला​ड़ी : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • फिट और हेल्दी सरोजनीनगर की पहल का एक प्रयास है ‘सरोजनीनगर लीग’ : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • देश और समाज के सबसे अनुशासित व उत्कृष्ट नागरिक होते हैं खिलाड़ी : डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर के युवाओं को फिट रखने तथा युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिं​ह द्वारा ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का रविवार को शुभारंभ किया। इस लीग की शुरुआत वृंदावन योजना स्थित SKD एकेडमी में अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ हुई। इसमें सरोजनीनगर के 16 विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बास्केटबॉल उछाल मैच शुरू करवाया। इस टूर्नामेंट के पहले दिन पूल-ए में चार टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के बीच चार मैच खेले गए। पहला मैच कोलोनेल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल और भोनवाल कान्वेंट स्कूल के बीच हुआ जिसमें भोनवाल कान्वेंट स्कूल विजयी रही। इसी तरह दूसरा मुकाबला मनीपाल पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें मनीपाल पब्लिक स्कूल विनर रही। तीसरा मैच भोनवाल कान्वेंट स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसे दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीता। अंतिम मुकाबला कोलोनेल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल और मनीपाल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मनीपाल पब्लिक स्कूल विजयी रहा। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में हाइकोर्ट के जज अताउर्रहमान मसूदी, इनकम टैक्स कमिश्नर रामेश्वर सिंह, एसकेडी सिंह और डॉ. आशीष सिंह भी मौजूद रहे। हाइकोर्ट जज अताउर्रहमान मसूदी ने डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों के साथ साथ खिलाड़ी के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा​ कि सरोजनीनगर के बच्चों का प्रदर्शन देखकर मुझे यकीन है कि ये बच्चे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। खेल शिक्षा का ही एक अहम अंग है जिसके माध्यम से आप ऊंचे पद पर जा सकते हैं। इसलिए खेल के प्रति भी उतना ही ध्यान दीजिए जितना शिक्षा के प्रति दिया जाता है।

इनकम टैक्स कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह समर्पित व ईमानदार शख्सियत हैं। उनके प्रयासों से सरोजनीनगर निरंतर प्रगति कर रहा है। बच्चे खूब मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें। सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला, उन्हें बधाई तथा आने वाले मैचों के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।

एसकेडी सिंह बेटियों के प्रदर्शन को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रही है। हमें अपनी युवा पीढ़ी को बढ़ावा देना है तथा बच्चों को खेल के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है।

डॉ. सिंह ने सबसे ज्यादा बास्केट करने वाले खिला​ड़ी को 10 हजार की और दूसरे खिलाड़ी को 5 हजार की नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए एक किट प्रदान की जिसमें बैग, टीशर्ट, कैप, वॉटर शिपर, हैंड टॉवल और बास्केट बॉल थी। इस लीग के तहत बास्केट बॉल टूर्नामेंट का पूल-बी का मुकाबला 11 दिसंबर को होना तय हुआ है जिसके लिए टीमें निर्धारित की जा रही है।