संजय राउत ने योगी को चप्पल से मारने की बात पर दी सफाई, आखिर सीएम उद्धव ने क्यों कहा था ये

National

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है। इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना आमने-सामने आ गई है। वहीं महाराष्ट्र सरकार को घेरने के लिए भाजपा भी अब उद्धव ठाकरे के पुराने बयान का हवाला दे रही है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस टिप्पणी को लेकर अब सीएम उद्धव की भी राणे की तरह गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। दरअसल ठाकरे ने बयान देते हुए कहा था कि एक योगी कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है? उसे एक गुफा में जाकर बैठना चाहिए। उसे उसकी चप्पल से मारना चाहिए। योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी। योगी जब महाराष्ट्र आएं तो उन्हें उनके चप्पल से पीटना चाहिए।

संजय राउत ने दी सफाई 
राउत ने बताया कि आखिर उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चप्पल से मारने की बात क्यों कही थी। उन्होंने कहा कि यह बयान छत्रपति शिवाजी के अपमान किए जाने पर दिया गया था। कोई भी शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र में मालाअर्पण करते समय चप्पल नहीं पहनता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा रही है। यह शिवाजी महाराज के प्रति हमारा सम्मान है।

कैबिनेट का एक मंत्री सरकार नहीं होता: संजय राउत
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के हम महाराष्ट्र को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देंगे वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोई क्या बयान देता है उस पर हम टिप्पणी करें यह ठीक नहीं है। कैबिनेट का एक मंत्री सरकार नहीं होता। कोई भी सरकार के बारे में बात करता है वह ठीक नहीं है और हम उसपर ध्यान भी नहीं देते। बता दें कि राणे ने कोर्ट का फैसला आने के बाद मीडिया को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी से डरते नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि महाराष्ट्र को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा।